गुरुग्राम शहर के सेक्टर 10 में बनेगा 32 करोड़ रु की लागत से बस टर्मिनल

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं।

गुरुग्राम। सेक्टर 10 स्थित जीएमसीबीएल के सिटी बस डिपो परिसर में बेहतरीन एक बस टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी 32 करोड़ रु खर्च करेगी। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। जीएमडीए के एक्सईएन शेखर नांदल ने बताया कि टर्मिनल निर्माण के लिए अब टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बता दें कि सेक्टर 10 स्थित सिटी बस डिपो में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन भी बनेगा, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है और गुरुग्राम में 100 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की तैयारी है। फिलहाल यहां पर 150 लो फ्लोर बसें संचालित की जा रही हैं।

सवा एकड़ जमीन पर बनेगी बिल्डिंग : सिटी बस डिपो के परिसर में लगभग सवा एकड़ जमीन उपलब्ध है। इस पर भूतल और पहली मंजिल के साथ टर्मिनल की बिल्डिंग तैयार होगी। इसमें कार्यालय भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु एक स्टोर भी खुलेगा, जिसमें खाने-पीने के सामान की सुविधा होगी।

फिलहाल है सिर्फ बस डिपो : सिटी बसों के डिपो में फिलहाल यहां पर बसें खड़ी होती हैं लेकिन यात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं है। नया टर्मिनल बनने के बाद यात्रियों को बैठने की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रेस्ट रूम की सुविधा मिलने से यात्री लाभन्वित होंगे।

…….

मेट्रो कनेक्टिविटी से होगा फायदा

सेक्टर 10 में प्रस्तावित मेट्रो रूट के तहत बस टर्मिनल के सामने ही मेट्रो स्टेशन बनने की योजना है। इससे शहर में आने-जाने वाले यात्रियों को बस और मेट्रो के बीच सीधा कनेक्शन मिलेगा, जिससे सफर अधिक सुविधाजनक होगा।

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद गुरुग्राम की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी, जिससे यात्रियों को सुगम और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

By ramandeep

विश्लेषक़, लेखक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *